ख्वाजा के दर पर हाजरी देंगे आप पार्टी के प्रमुख केजरीवाल

सोशल

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान

अजमेर:ख़्वाजा गरीब नवाज़ के 812 वे उर्स के मौक़े पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्य मंत्री अरविंद केजरीवाल सहित राज्य सभा सांसद संजय सिंह व अन्य मंत्री व नेताओं की चादर दिनांक 18-1-24 को दिल्ली से रवाना होकर उर्स कमेटी के अध्यक्ष श्री एफ़ आई इस्माइली के नेतृत्व में अजमेर पहुँचेगी।आम आदमी पार्टी वरिष्ठ राजस्थान प्रदेश सह सचिव समाजसेवी,रियाज़ अहमद मंसूरी ने बताया किदिनांक 19-1-24 को धूमधाम से ये चादर अजमेर सर्किट हाउस से रवाना हो कर अजमेर दरगाह शरीफ़ गरीब नवाज की दरगाह में अक़ीदत के साथ पेश की जाएगी। चादर पेश करते समय दिल्ली की टीम व राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों सहित राजस्थान व अजमेर के अन्य पदाधिकारियों व कार्य कर्ताओ व अकीदतमंद साथी मोजूद रहेंगे। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि 19-1-24 को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस पहुँच कर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

CLICK TO SHARE