शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर
दुर्गापुर पुलिस ने बुधवार की शाम पायली गाव के झाडियो के जंगल में चलरहे मुर्गा बाजार पर छापामार कारवाई की कारवाई मे 6 आरोपीयो को गिरप्तार कर उनके पास से मुर्गे दोपहिया व नगद राशी समेत 8 लाख 17 हजार 100 रुपये का माल जप्त किया .जुआ आमतैऻर पर मुर्गे लडाकर खेला जाताहै बुधवार को पायली के पास झाडीदार जंगल में ऐसी तरह का जुआ चलरहा था.इसकी गुप्त सुचना दुर्गापूर पुलिस को थी इसके आधार पर पुलिस इंन्स्पेक्टर लता वाडिवे ने अपने सहयोगीयो के साथ सटीक योजना बनाकर छापेमारी की.छह आरोपी को घटनास्थल से गिरफतार किया.मोके से मागे लोगो की 11बाईके जप्त कर ली गई.इसके अलावा चार जिंदा.दो घायल और दो मूत समेत आठ मुर्गे ने कुल 8लाख17 हजार 100 रुपये जप्त किये.है आरोपी के खिलाप मामला दर्ज कर गिरप्तार कर लीया गया है.सफल ऑपरेशन को दुर्गापूर पुलिस स्टेशन की थानेदार लता वाडिवे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक मोहतुरे.योगश शार्दुल.प्रमोद डोंगरे.मनोहर जाधव. मंगेश शेंडे.किशोर वालके.ने अंजाम दिया.