सावित्री बाई फुले की जीवनी कों पाठ्यक्रम में शामिल करने की

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान बदनोर

उपखण्ड के तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार जाट कों डॉ.अम्बेडकर सामाजिक एकता मंच के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौपा, ज्ञापन में बताया गया की  26 जनवरी 2024 को भारत के 75 वे गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान  बारा जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लकडाई की घटना कों देखते हुए उसमे सावित्री बाई फुले की तस्वीर लगाने से रोककर सावित्री बाई फुले का अपमान किया हैं, जिसकी कड़ी निंदा करते है,बकौल कन्हैयालाल बेरवा ने कहा। वही शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मांग की राजस्थान के सभी निजी व सरकारी विद्यालय में सावित्री बाई फुले की तस्वीर लगाने हेतु निर्देशित करने व सावित्री बाई फुले की जीवनी कों पाठ्यक्रम में शामिल करने हेतु मांग की जिलाअध्यक्ष कन्हैया लाल बैरवा ने ज्ञापन सौंपा कहा की भारत सरकार द्वारा जहाँ नारी सम्मान की पहल की जा रही हैं वही राजस्थान की शिक्षिका कों भारत की प्रथम महिला शिक्षिका के तस्वीर लगाने पर उसे अपमानित करना बहुत ही निंदनीय व शर्मशार घटना हैं, इस मामले पर ज्ञापन के जरिए कार्रवाई करने की मांग की है।

CLICK TO SHARE