शाह मानव अधिकार आयोग सुरक्षा मंच द्वारा वीर जवानों की याद में गरीब व जरूरतमंद में खाने के टिफिन बाटे गऐ

अन्य

प्रतिनिधि फिरोज खान राजस्थान भीलवाड़ा

शहर में समाज सेवा के लिए अलग-अलग संस्थाएं कार्यरत है भीलवाड़ा शाह मानव अधिकार आयोग सुरक्षा जिलाध्यक्ष शिब्बू खान ने बताया की हमारी संस्था भी जो कई क्षेत्रों में समाज सेवा में कार्यरत है। वहीं संस्था द्वारा बेसहारा, बीमार, बुजुर्ग और जरूरतमंदों के लिए निशुल्क निःस्वार्थ अन्नम प्रसादम सेवा की शुरुआत की गई है। संस्था द्वारा पुलवामा में जो हमारे सैनिक शहीद हुए उन्हें याद करते है उनकी याद में गरीबों को घर पर भोजन पहुंचाने का काम भी भीलवाड़ा में किया गया है ताकि कोई भी भूखा ना रहें। निस्वार्थ भाव से गरीबों को भोजन देने का यह सफर कोविड के दौरान शुरू हुआ। कोविड के दौरान जब लोगों को खाने से संबंधित समस्या हो रही थी उस दौरान संस्था द्वारा कई मजबूर लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई थी जिस वजह से कई लोगों को उस महामारी के दौर में भूखा नहीं रहना पड़ा संस्थान *जिलाउपाध्य्क्ष दीपक शर्मा* ने बताया द्वारा इस नई पहल करते बताया की जरूरतमंद व गरीब लोगों को भोजन टिफिन बाटे गए और सभी संस्थान को ऐसे काम में आगे आना चाहिए इससे सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को पेटभर भोजन मिल सकेगा हमारे शहर कोई भी भूखा ना सोए!साथ ही साथ संस्थान के जिला उपाध्यक्ष इरशाद अंसारी ने बताया संस्थान द्वारा निःशुल्क सर्व धर्म सम्मेलन जल्द ही भीलवाड़ा व पाली में करवाया जाएगामहिला विंग महासचिव प्रीती शर्मा जिलाउपाध्य्क्ष इरशाद अंसारी मिडिया प्रभारी मोइनुद्दीन पत्रकार कमेटी मेंबर युसूफ पठान कई मेंबर मौजूद थे

CLICK TO SHARE