श्री साई कॉन्वेंट का ऐनुअल फंक्शन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

अन्य

प्रतिनिधी:करीम खान हिंगणघाट 9970336886

हिंगणघाट:श्री साई कॉन्वेंट का वार्षिक ऐनुअल फंक्शन में नन्हे नन्हे कलाकारों द्वारा डांस ,सामूहिक डांस ,नाटक,स्पीच,और अपनी प्रतिभा को अवतरित की गई सभी नन्हे कलाकारों को ट्रेन करने के पीछे कार्तिक सर, डेकाते मिस,शमीम मिस ने अथक प्रयास किए संस्थापक अध्यक्ष निलो शेख मुख्य अतिथि शनवाज शेख,जोशी सर, की उपस्तिथि प्रार्थनीय थीइस आयोजन में कॉन्वेंट के सभी विद्यार्थी और उनके पलक बड़ी मात्रा में उपस्थित रहकर आयोजन का आनंद लिया संस्था अध्यक्ष नीलो शेख ने कहा की नन्हे कलाकारों का स्टेज डेरिंग और परफोर्म्स काफी अच्छा रहा अयोजनमे कुछ नागपुर के भी मेहमानों ने उपस्तिथि दर्शाई

CLICK TO SHARE