मनिपुर की घटनाओं पर मोदी क्यों बोल नही रहे है-नानाभाउ पटोले सरकार आदिवासीयोंकी संस्कृति बलना चाहती है

अन्य

तालुका प्रतिनिधी:अजय दोनोडे आमगांव

गोदिया (कचारगढ / दरेकसा)बिरसा मुंडा ने लडायी राज्य के लिए नहीं अधिकार के लिए किया था! पारि कोपाल लिंगों माँ, कली कंकाली पेनठाना ( देवस्थान) कचारगढ में पाच दिवसीय यात्रा के दुसरे दिवस कार्यक्रम के उद्घाटन एवं अध्यक्ष – विधायक – नानाभाउ पटोले, अध्यक्ष,महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने उपस्थित आदिवासी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहाँ कि भगवान बिरसा मुंडा ने राज्य मिलने के लिए संघर्ष नहीं किया था! उन्होंने जर जंगल जमीन आदिवासीयों को मिलना चाहिए, इस लिए किया था , हम अपने अधिकार के लिए लडते रहेंगे! वर्तमान सरकार आदिवासी, मुलनिवासीयोंको वनवासी कहना प्रारंभ कर दिया है! मंच पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव आदिवासी सेवक – डॉ, नामदेवराव किरसान, गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पुर्व विधायक – दिलीपभाउ बन्सोड, गडचिरोली जिला कांग्रेस के अध्यक्ष – महेंद्र ब्राह्मणवाडे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव – डॉ, नितिन कोड़वते , सौ, नंदाताई कोडवते,जिला महीला कांग्रेस की अध्यक्षा सौ, वंदनाताई काड़े, विधायक सहेसराम कोरोटे, जिला कांग्रेस के कोषाध्यक्ष – बंसीधर अग्रवाल, सचिव – इसुलाल भालेकर, प्रदेश प्रतिनिधि – संपत सोनी, जि, प, सदस्य – जितेंद्र कटरे, सौ, उषा शहारे, विमलताई कटरे, पं, स, सभापती – सौ, प्रमिलाताई गणविर, पं,स, सदस्या सौ, अर्चनाताई अंबरलाल मडावी, बल्हारे , सुनिता राउत , सामाजिक कार्यकर्ता – अंबरलाल मडावी, राजुभाउ काड़े, राधेलाल पटले, यादोराव भोयर, दामोदर नेवारे, आदि मान्यवर उपस्थित थे!नानाभाउ पटोले ने कहा कि मनिपुर में आदिवासी महिलाओं को अत्याचार किया है! फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी कुछ बोलने तैयार नहीं है! सरकार आदिवासीयोकी सस्कृति एवं आरक्षण को मिटाना चाहती है! ऐसे अन्याय, अत्याचार, करने वाली किसान विरोधी सरकार को बदलने का मौसम आ गया है!संचालन – भरत मडावी, प्रास्तविक – दुर्गाप्रसाद कोकोटे, ने किया!

CLICK TO SHARE