प्रतिनिधि:अब्दुल रहमान राजस्थान जयपुर
जयपुर स्थित मदरसा जामिया तैयबा मेमोरियल स्कूल में मौलाना अबुल कलाम आजाद को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उनकी पूरी जिंदगी पर रोशनी डालते हुए मदरसे के डायरेक्टर कारी मोहम्मद इसहाक ने बताया मौलाना अबुल कलाम आजाद एक प्रसिद्ध व्यक्ति और विद्वान इंसान थे उन्होंने तहरीक के आजादी मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया कलाम कई सामाजिक संगठनों और आजादी के आंदोलनों के जिम्मेदार रहे आपकी पूरी जिंदगी तालीम और भाईचारा कायम करने आपसी मोहब्बत और देशभक्ति पर आधारित थी इस मुल्क की आजादी से लेकर तालीम के इदारो तक आपकी जिंदगी एक आइडियल और मिसाल रही है हमें उनसे सीखने और उनकी जिम्मेदारी के आदेशों सिद्धांतों को जिंदगी में उतारनेकी जरूरत है मदरसे के बच्चों को अपने महापुरुषों को याद रखना और उनकी जिंदगी और इतिहास से जुड़े रहने की अपील की गई यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय मुस्लिम महासभा अध्यक्ष सैयद साहिबे आलम ने बताया मदरसे में इस तरह के कार्यक्रम और जागरूकता से बच्चों की शिक्षा और संस्कारों में बढ़ोतरी होती है कार्यक्रम के आखिर में मदरसा कमेटी और मदरसा स्टाफ सहित सभी मदरसे के बच्चे व बच्चियों का शुक्रिया अदा किया गया और उनसे अपील की गई कि हमें देश प्रेम आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए और आज जो मुल्क के हालात है उसमें जरूरत है आपसी भाईचारा और अच्छी शिक्षा हासिल करें कट्टर पथ का मुकाबला करें नशे और बुराइयों से दूर रहकर अच्छे समाज का हम निर्माण करें इन्हीं सब अपीलों के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ और सबका आभार व्यक्त किया