मकान से जप्त किया अवैध सुगंधीत तंबाखू और गुटखा

क्राइम

शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर

बल्लारपूर: महाराष्ट्र राज्य में सुगंधीत तंबाखू की बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध के बावजुत , बल्लारपूर शहर में हर सडक के कोने ( स्कूल और माध्यमिक विद्यालय) में स्थित पान केन्द्रो पर अवैध रुप से सुगंधीत तंबाखू खुलेआम बेचा जा रहा है. प्रतिबंध के बाद जिल्हे में लोग तंबाखू उत्पादो का सेवन कर कैनसर जैसी भयानक बीमारी को न्योता दे रहे है इसके अलावा बल्लारपूर में गांजा,जर्दा, गुटखा, सुगंधीत तंबाखू, नकली शराब सब कुछ बच्चो ओर युवाओ को आसानी से मिला जाता है इस संबंध में चंद्रपूर एलसीबी की एक टीम ने शनिवार की शाम को बल्लारपूर शहर के महाराणा प्रताप वार्ड में अशोक बाम्बोडे के घर पर अचानक कारवाई की ओर लगभग ,१ लाख ४५ हजार रुपये का सुगंधीत तंबाखू ओर गुटखा जप्त किया.यह कारवाई चंद्रपूर एलसीबी पुलिस इंन्स्पेक्टर महेश कोंडावार के मार्गदर्शन में सहायक पोलिस निरीक्षक विकास गायकवाड और उनकी टीम द्वारा की गई.

CLICK TO SHARE