संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत अंतर्गत वना नदी तट पर स्वच्छता अभियान

अन्य

प्रतिनिधी:अब्दुल कदीर बख्श हिंगणघाट

संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट अमृत अंतर्गत वना नदी तट पर स्वच्छता अभियान”जल परमात्मा का दिया वरदान है हमने इसकी अमृत के समान देखभाल करनी है” सतगुरु माता सुदीक्षा जी हिंगणघाट संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन हिंगणघाट द्वारा प्रोजेक्ट अमृत अंतर्गत ‘स्वच्छ जल स्वच्छ मन’ अभियान 25 फरवरी को देशभर में 1533 स्थानों नदी किनारे, सागर किनारे, तालाब, कुऐं व अन्य जलाशयों की स्वच्छता की गई । जैसे कि हर वर्ष बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के जन्म दिवस की उपलक्ष्य में वृक्षारोपण और साफ सफाई अभियान होते आ रहे हैं। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की कृपा से दो वर्षों से जलाशयों के परिसर की स्वच्छता शुरू की गई है। इस वर्ष हिंगणघाट वना नदी तट पर संत गाडगे बाबा यात्रा परिसर की स्वच्छता की गई। इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष श्री प्रेम बाबू बसंतानी, निरंकारी मंडल की सेवादार,भक्तगण, नगर पालिका के कर्मचारी तथा शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित थे। सद्गुरु माता सुदीक्षा जी ने अपने आशीर्वचनों में बताया कि जल का जीवन में बहुत महत्व है ।जल जीवन का मूलभूत आधार है ।परमात्मा ने सुंदर सृष्टि में स्वच्छ जल हमको दिया है। उसकी देखभाल करना हमारा कर्तव्य है । सद्गुरु माता सुदीक्षा जी के आदेशानुसार एक ही दिन 25 फरवरी को एक ही समय 8 से 12 देश भर में यह अभियान आयोजित किया गया। संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक विचारधारा है ।स्वच्छ जल स्वच्छ मन शीर्षक द्वारा सतगुरु माता सुदीक्षा जी यह संदेश दे रही हैं की जल की स्वच्छता के साथ मन की स्वच्छता भी होनी चाहिए। प्रदूषित पानी से जैसे अनेक रोग उत्पन्न होते हैं ।इस तरह मन प्रदूषण रहा तो नकारात्मक विचार आते हैं इसलिए मन को पवित्र बनाना है। वना नदी तट पर सफाई के तहत ढेर सारा कचरा, प्लास्टिक,कपड़े,मूर्तियां इत्यादि निकाल गया जो नगर पालिका के कर्मचारियों ने दो ट्रैक्टर भरकर कचरा उठा कर सहयोग किया। कार्यक्रम सफलतार्थ निरंकारी मंडल के सभी सेवादल और भक्तगण व अन्य लोगों ने भी सहयोग किया।

CLICK TO SHARE