ईरांस आंवण माता मंदिर में चोरी,सोने चांदी के श्रगार ले गये

क्राइम

प्रतिनिधि:फिरोज खान राजस्थान

सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस पहुंची , ग्रामीणों ने दी सूचना ।भीलवाड़ा जिले केरायला के निकटवर्ती ईरांस ग्राम पंचायत के जंगल में स्थित आंवण माता मंदिर में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने निर्माणधीन मंदिर के ताले तोड़कर सोने चांदी के श्रगार सामग्री ले गये थे ।पुजारी व ग्रामीणों ने अलसुबह पता लगा कि माताजी के मंदिर चोरी की वारदात हुई जिसकी सूचना गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी गई ।चोरी में चांदी के दो मुकट 1200 ग्राम , दो कानो का झुटना चांदी के 400 ग्राम , सोने के एक झूमर जोड़ी 10 ग्राम की , सोने की रकडी 10 ग्राम की , चांदी की आंखों की जोड़ी 25 ग्राम सहित , मेने मन्दिर का ताला तोड़कर ले गये ओर दानपात्र का लॉक भी तोड़ा , साइड में भंडार का लॉक तोड़कर अन्य सामान ले गये थे ।पुजारी कन्हैया लाल गुर्जर व ग्रामीण मनफूल जाट , महेंद्र जाट , जगदीश प्रसाद सेन , देवकरण जाट , ओमप्रकाश जाट , शिव लाल जाट , नानू जाट किस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँचकर चोरी की वारदात का मौका मुआयना कर रहे है ।

CLICK TO SHARE