मलेशिया मे होने वाले इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट मे हिंगणघाट के दो खिलाडियो का हुआ चयन

खेल

प्रतिनिधी:कविता बैस (हिंगणघट)

हिंगणघाट:कहते हैं ना जहां चाह वहां राह हिम्मत ए मर्दा तो मददे खुदा। मलेशिया मे होने वाले इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट मे हिंगणघाट के सुपर स्ट्राइकर क्लब से जाबिर शेख और रक्षित जनबंधू इन खिलाडियो का हुआ चयन। यह बहुत ही गर्व की बात है कि हिंगणघाट जैसे शहर से दो खिलाड़ी एक साथ इंटरनेशनल फुटबॉल टूर्नामेंट खेल रहे हैं। सुपर स्ट्राइकर क्लब की कोच शबाना कुरैशी के नेतृत्व में अब तक तीन खिलाड़ी इंटरनेशनल खेल चुके हैं जिसमे जैनब शेख़ हाल ही मे इंडो नेपाल इंटरनेशनल यूथ चैंपियनशिप मे खेल कर आयी है , कोच शबाना कुरैशी खुद एक इंटरनैशनल फुटबॉल प्लेयर है और क्लब के तिन खिलाडियों को इंटरनेशनल स्तर पर भाग दिला चुकी है हिंगणघाट में एकमात्र सुपर स्ट्राइकर क्लब ही ऐसा है जिसमें कोच और तीन प्लेयर्स इंटरनेशनल खेल चुके हैं यह हिंगणघाट शहर के लिए और सभी खिलाड़ियों के लिए बहुत गर्व की बात है। कोच शबाना कुरैशी ने फीफा द्वारा फुटबॉल कोचिंग का डिप्लोमा डी लाइसेंस और इ लाइसेंस किया हुआ है।कोच शबाना कुरैशी जी ने खिलाड़ियों को इंटरनेशनल भेजने के लिए जिनका भी सहयोग रहा है उन सभी का आभार माना है और सभी का शुक्रिया अदा किया है। खिलाड़ी रक्षित जनबंधु के माता-पिता राकेश जनबंधु और दीपाली राकेश जनबंधु ने कोच शबाना कुरैशी को धन्यवाद कहा और कहा कि शबाना कुरैशी जी अपने क्लब के खिलाड़ियों पर बहुत ही मेहनत करती है और हर बार अच्छे-अच्छे अवसर खिलाड़ियों के लिए लेकर आती है जिसमें नेशनल और इंटरनेशनल शामिल है।

CLICK TO SHARE