रोटरी क्लब ने बच्चों को पोलिओ डोस देने के लिए रैली निकालकर जन जागृति अभियान चलाया

हेल्थ

प्रतिनिधी:अब्दुल कदिर बख्श

हिंगणघाट रोटरी क्लब हिंगणघाट और उपजिला रुग्णालय हिंगणघाट के संयुक्त तत्वाधान में पोलियो को खत्म करने के लिए लोगों में जनजागृति हेतु एक भव्य रैली निकाली गई जिसमें उपजिला रुग्नालय केर डॉक्टर, नर्स, तथा सभी कर्मचारी, रोटरी क्लब के सदस्य, 8-10 स्कूलों के बच्चे तथा शिक्षकों ने सहभाग लिया । रैली के उद्घाटन अवसर पर डॉक्टर रोटरी के संस्थापक अध्यक्ष डॉ अशोक मुखी ने विद्यार्थियों और उपस्थित जनसमूह को पोलिओ लसीकरण का महत्व बताते हुए कहा की विश्व में यदि एक भी देश में पोलियो वायरस है तो अपने देश को खतरा है इसलिए शून्य से पांच वर्ष के सभी बच्चों को पोलिओ डोस पिलाना है ।इसके लिए जन जागृति आवश्यक है ।विद्यार्थियों को अपने आस-पड़ोस के लोगों को प्रोत्साहित करना है कि वे अपने बच्चों को पोलियो डोस पिलाऐं। डॉक्टर नाईक ने जानकारी दी कि शहर में 74 बूथ और 10 फिरते पथक की व्यवस्था की गई है। डॉ मिसार मैडम ने भी यह संदेश दिया कि हमने पोलियो को देश से खत्म करना है और विद्यार्थियों ने अपने नजदीक के बूथ पर आसपास के बच्चों को ले जाना है। प्रा राजू निखाड़े ने सबको पोलियो को जड़ से खत्म करने का आव्हान किया। रैली का उद्घाटन डॉक्टर अशोक मुखी, रोटरी अध्यक्ष प्राध्यापक राजू निखाड़े तथा डॉक्टर मिसार मैडम ने हरी झंडी दिखाकर किया ।रैली डॉक्टर अंबेडकर चौक से शुरू होकर शहर की गलियों से होते हुए विठोबा चौक,सुभाष चौक,मोहता चौक से होते हुए कारंजा चौक पर समाप्त हुई। रैली में जागृत करने के लिए अनेक नारे – पोलियो हटाना है देश को बचाना है दो बूंद जिंदगी के पाजा पाजा पोलियो डोज पाजा नारे लगाए गए। पंपलेट भी बांटें गये जिसमें शहर के सभी बूथों के नाम दिये गये।कारंजा चौक पर रैली समाप्ति के समय डॉक्टर मुखी ने आव्हान किया कि 3 मार्च को शहर के सभी बच्चों को पोलियो डोस पिलाना है । अंत में अस्पताल के सचिन खंडार ने सबका आभार माना।जिला रुग्णालय की तरफ से सहभागी शालेय विद्यार्थियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया गया। रैली के सफलतार्थ रोटरी के प्रा माया मिहानी,प्रा अशोक बोंगिरवार,पंकज देशपांडे व अस्पताल के मनोज वरभे, सिद्धार्थ बहाड़े व अन्य सभी कर्मचारियों ने अथक परिश्रम किया।

CLICK TO SHARE