होला महल्ला उत्सव 25 मार्च को मनाया जाएगा

अन्य

प्रतिनिधि:अब्दुल रहमान राजस्थान

विजयनगर:सिख समाज द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की चलाई प्रथा होला महल्ला 25 मार्च को बडी धूम धाम एवं श्रद्धा पूर्वक गुरूद्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह कलगीधर नानक पुरा नेशनल हाइवे न.79 पर मनाया जाएगा। प्रातः 10 बजे पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थों द्वारा शब्द कीर्तन गायन किया जाएगा और गुरु का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा। सभी कार्यक्रम बाबा लक्खा जी बाबा बलविंदर सिंह जी की देख रेख में सम्पन होंगे बिजयनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ( BGPC )के प्रधान धर्मवीर सिंह सचिव सिमर प्रीत सिंह खजांचीगुरुबक्ष सिंह ने बताया कि उक्त समागम में बिजयनगर संगत का काफिला 51 दोपहिया वाहन रैली के साथ पहुंच कर सेवा कार्य करते हुए धर्म लाभ का आनंद लेंगे

CLICK TO SHARE