C I S F जवान की कार हादसे में मौत

अन्य

शहर प्रतिनिधी नरेंद्र कांबळे बल्लारपूर.

भद्रावती: नागपूर – चंद्रपूर महामार्ग पर गुरुवार की रात सफर करते समय तेज रफतार वाहन चालक का संतुलन बिघडने से कओंडआनआलए के पुल के करडे को तोडकर नाले में जा गिरी. इसी दौरान कार में आग पकडने तथा चालक कार से बाहर नहीं निकल पाने के कारण उसकी जलकर मौत हो गई. यह मामला शुक्रवार की सुबह उजागर हुआ.कार हादसेमे मूतक चालक का नाम दिपक चरण बघेल है.वह भद्रावती तहसील के मल्हारी बाबा सोसायटी,सुमठाना का निवासी है.फिलहाल वह गुजरात के जामनगर में सिआईएसएफ जवान के तौर पर कार्यरत था. प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपक कुछ दिन पहले छुटियां लेकर भद्रावती वती आया था.वह किसी काम के लिये गुरुवार को नागपूर गया था. काम निपटाकर गुरुवार की शाम नागपुर से भद्रावती की और वाहन क्रमांक 23 बीएच 6855 सी से लौट रहे थे.कार तेज रफतार थी. दौरान भद्रावती के पास पहुंचते ही कार कोंडा नाले के पुल के कथडे से टकरा गयी ओर नाले में जा गिरी.इस दौरान कार में आग लग गयी.कार चालक दीपक वाहन से बाहर नहीं निकल सका.जिससे जलकर दिपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शुक्रवार की सुबह से गुजरने वाले लोगो को यह घटना दिखाई देने पर इसकी सुचना भद्रावती पुलिस को दि गई.पुलीस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने पर वाहन चालक की अधजली लाश मिली.लाश को पोस्टमाटम हेतू भद्रावती ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया.भद्रावती के थानेदार ने कहा की घटना रात को कितने बजे घटी इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता.लेकीन ड्रायवर की मूत्यू कार मे लगी आग में जलने से हुई. ड्रायवर की लाश को पोस्टमाटम हेतू भद्रावती ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है.आगे की जांच पडताल शुरु है.

CLICK TO SHARE