आज विशाल प्रतिरोध प्रदर्शन का जंतर मंतर पर होगा आगाज

अन्य

प्रतिनिधि :अब्दुल रहमान राजस्थान जयपुर

देश में चल रहे वर्तमान के हालात पर पैनी नजर रखने वाले लोगों को भारतीय जनता पार्टी का नारा अबकी बार 400 पार पर गमआसान मचा हुआ है। राष्ट्रीय परिसंघ अध्यक्ष ओम सुधा ने बताया है कि भाजपा को इस बार लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा क्यों दिया है। क्या 400 पार संविधान बदलना है?डॉ ओम सुधा का कहना है कि भाजपा सांसद अनंत हेगडे के बयान ने बीजेपी और संघ की गुप्त योजनाओं का खुलासा कर दिया है। जिसकी हम निंदा करते हैं। इसी मामले को लेकर आज 12 मार्च 2024 को 12:30 बजे दोपहर के करीब दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर विशाल प्रतिरोध प्रदर्शन किया जाएगा। डॉ ओम सुधा ने यह भी बताया है कि कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में शामिल वरिष्ठ नेता व संगठन के पदाधिकारी सभा को संबोधित करेंगे। राष्ट्रीय परिसंघ के अध्यक्ष डॉ ओम सुधा ने लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले यह कार्यक्रम देश और संविधान को बचाने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम सभी जागरूक नागरिक अपनी सहभागिता दर्ज कर अपनी भूमिका का निर्वहन करें।

CLICK TO SHARE