किड्स ब्राइट फ्यूचर स्पोर्टिंग क्लब ने मनाया सबसे अनोखा महिला दिवस

अन्य

प्रतीनिधी:आसीफ मलनस हिंगणघाट

जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय वर्धा तथा हिंगणघाट तालुका क्रीड़ा संकुल समिति के तत्वाधान मे किड्स ब्राइट फ्यूचर क्लब द्वारा जागतिक महिला दिवस पर महिलाओ के लिए विविध खेलो का आयोजन कर उनका सम्मान कियाविगत 10 वर्षो से महिला दिवस पर महिलाओ के सम्मान मे किड्स ब्राइट फ्यूचर क्लब बीसीसी क्रीड़ा संकुल मे महिलाओ के लिए कबड्डी, फुटबॉल, पंजा लगाना, निम्बू चम्मच, रेसिंग मटका फोड़ जैसे खेल के आयोजन करते हैँमहिला दिवस पर इस तरह का आयोजन सराहनीय कदम हैँ. वैसे तो हर दिन महिलाओ के लिए होता ही हैँ परन्तु 8 मार्च ये विश्व महिला दिवस के तौर पर दुनिया भर मे मनाया जाता हैँइसी अवसर पर 10 मार्च को महिलाओ को विविध खेल खिलाकर उनका सम्मान किया गयावही शाम मे क्रीड़ा संकुल मे सामाजिक, राजकीय, क्रीड़ा, शैक्षणिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओ को प्रमुख अतिथियों के हाथों सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाकार्यक्रम का आयोजन खांडरे सर, मुस्तफा बक्श, अजय बारसागड़े, अनिकेत भैसारे,माही बारसागड़े, दामिनी राउत, रुकसार शेख, पल्लवी कुकडे, साक्षी बावने, अनुष्का ऊके , स्वेता कामडी,दानिश पठाण, प्रणव भोंडे,देवल खापरडे, रुद्रांक्ष मकरे, रेहान पटेल, व समस्त किड्स ब्राइट फ्यूचर क्लब के खिलाड़ियों ने किया. वही कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया…

CLICK TO SHARE