बालिका का अपहरण, मामला भिनाय थाने में दर्ज लेकिन अपहरण कर्ताओं का पता लगाने में पुलिस रही नाकाम

क्राइम

प्रतिनिधी :अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर

घर से स्कूल जाते समय बालिका का अपहरण कर लिए जाने की जानकारी देते हुए रफीक मंसूरी पुत्र नाथू मंसूरी निवासी चपानेरी ने बताया है कि उसकी पुत्री यासमीन बानो राजकीय विद्यालय चपानेरी में अध्यनरत थी। बालिका के अपहरण की घटना 18 दिसंबर 2023 की बताई जा रही है। उक्त व्यक्ति का कहना कि इस मामले की रिपोर्ट भिनाय थाने में दर्ज करवा दी गई है। थाने में रिपोर्ट तो दर्ज तो कर ली गई है मगर मामला आगे बढ़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है गुप्त व्यक्ति का कहना है कि प्रार्थी कई बार थाने के चक्कर लगा चुका है जिसकी सुनवाई नहीं हो रही है। साथ ही मंसूरी में बताया है कि इस मामले को लेकर नवगठित जिला केकड़ी में पुलिस अधीक्षक से भी शिकायत कर चुका है बावजूद इसके अपहरण की गई बालिका का पता लगाने में पुलिस ना कम दिखाई दे रही है। इस मामले को देखकर पुलिस कार्यवाही पर सवालिया निशान खड़ा होता है कि पुलिस प्रशासन कार्यवाही को लेकर कितना गंभीर या लापरवाह है। एक तरफ देखा जाए तो राजस्थान की भजनलाल सरकार ने बेहतरीन कानून व्यवस्था देने का भरोसा जनता को दिलाया था, और पुलिस आयुक्त राजस्थान को विशेष तौर से महिला और बालिकाओं पर बढ़ते हुए अत्याचार पर तुरंत कार्यवाही करने को निर्देशित किया था। बालिका के पिता रफीक ने बताया है कि मामला 3 महीने बीत गया है। बालिका के दादा ने बताया है कि उनकी पोत्री यास्मीन कहां और किस हाल में है इसी मामले को लेकर चिंतित रहते हैं। साथी उनका कहना है कि बालिका जिंदगी भी है या उसे मार दिया गया है। बालिका के पिता ने कहा है कि आए दिन भगाकर ले है कई बालिकाओं के साथ इस तरह की घटना देखने और अखबारों में पढ़ने को मिल रही है। अभी हाल ही में अजमेर में स्थित आना सागर झील का मामला भी सुनने को मिला। बालिका के पिता रफीक मंसूरी में बताया है कि इस मामले को लेकर उन्होंने कल 12 मार्च 2024 को वर्तमान थाना अधिकारी भिनाय से ओम प्रकाश चौधरी से न्याय की गुहार लगाई जिस पर थाना अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने शीघ्र ही कार्यवाही कार्यवाही शुरू करने के आश्वासन दिए हैं मगर देखना बाद होगा कि थाना अधिकारी के द्वारा दिए गए आश्वासन कार्यवाही के तौर पर धरातल पर खरा उतारते हुए दिखाई देते हैं या फिर लॉलीपॉप मात्र साबित होगी । मामले की जांच एसआई ओम प्रकाश को सौंपी गई थी।यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा अभी फिलहाल कह पाना मुश्किल है

CLICK TO SHARE