16 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार

क्राइम

प्रतिनिधि फिरोज खान पठान बिजयनगर

ब्यावर जिले के बिजयनगर कस्बे में पुलिस की बड़ी करवाईबिजयनगर | पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि मुखबिर से इत्तला मिली कि एक व्यक्ति 27 मील चौराहे पर बस के इंतजार में खड़ा है।उसके पास एक कट्टा है जिसमे डोडा पोस्त होने की आशंका व्यक्त की गई। इस पर थाना अधिकारी खंगारोत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां कट्टा लेकर खड़े व्यक्ति को दबोचकर कट्टे की तलाशी ली। कट्टे में करीब 16 किलो अवैध डोडा पोस्त चूरा मिला। पुलिस ने डोडा पोस्त सहित आरोपी अनूपगढ़ जिले के पुलिस थाना रावला मंडी निवासी सज्जन सिंह पुत्र छोटूराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

CLICK TO SHARE