अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

क्राइम

प्रतिनिधि: फिरोज खान राजस्थान

जिला ब्यावर बिजयनगर, ब्यावर। लोकसभा आम चुनाव के मध्यनजर चुनाव आयोग के निदेर्शानुसार पुलिस के उच्च अधिकारीयो के आदेशानुसार वृत्ताधिकारी वृत्त मसुदा सज्जन सिंह के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना बिजयनगर टीम ने अवैध मादक पदार्थ ले जा रहे दो व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए करीबन 22 लाख रुपए कीमत का 146 किलोग्राम 800 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।घटना का विवरण- बुधवार को बिजयनगर थाने में नियुक्त उप निरीक्षक राजमल कुमावत ने पुलिस टीम के साथ थाने के सामने नांकांबदी आरम्भ की और गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी शुरू की। इसी दौरान भीलवाडा की तरफ से एक टाटा ट्रक तेज गति से आता दिखाई दिया जिस पर पुलिस टीम ने ट्रक को रुकवाया जिसमें चालक व खलासी सवार थे उनको नाम पते पूछे व ट्रक में भरे माल के बारे में पूछा तो ट्रक में धनिया भराहोना बताया। हर वाहन की सघनता से तलाशी के निदेर्शानुसार पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो धनिया कट्टों के नीचे आड में 6 प्लास्टिक कट्टे दिखाई दिये जिनको चैक किया तो उनमें से 2 कट्टो में डोडा पोस्त चूरा व 4 कट्टों में डोडा खण्ठल भरे हुए मिलें। जिसको रखने व परिवहन करने के लिये चालक व खलासी के पास कोई वैध लाईसेंस नहीं मिला जिस पर अवैध डोडा पोस्त से भरे कट्टों को जब्त किया व ट्रक कोमाल सहित जब्त किया गया। दोनों आरोपी हरमेल सिंह उम्र 54 साल निवासी मलेर कोटला पंजाब व सुरजीत सिंह उम्र 64 साल निवासी लुधियाना पंजाब को गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर पूछताछ जारी है। पुलिस टीम सदस्य राजमल कुमावत उप निरीक्षक शेर सिंह हैड कांस्टेबल विजयसिंह विजेन्द्र कुमार राधेलाल आदि मौजूद थे।

CLICK TO SHARE