प्रतिनिधि: अब्दुल रहमान राजस्थान बिजयनगर
कांग्रेस सेवादल के मसूदा विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा के नेतृत्व में 24अप्रेल बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भंवरबाडी में डोर टू डोर जनसंपर्क कर अजमेर लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की और कांग्रेस गारंटी कार्ड बांटे।इस दौरान मसूदा कांग्रेस सेवादल विधानसभा अध्यक्ष रामलाल नंगवाडा,नगर कांग्रेस अध्यक्ष दौलतराम माणक चंदानी, कांग्रेस नेता श्याम नागोरी,बिजयनगर शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष इकबाल हुसैन , पुर्व पार्षद ओमप्रकाश माली ,संजय सांड,हरीश शर्मा व सुभाष अजमेरा,महावीर नाबेडा ,विपुल सोमानी, हेमराज खाती,अब्बास अली,सागर, मुबारिक खान आदि उपस्थित थे।