टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी ठीक से ना करने पर (PIMS) के डाक्टर साहेब को लगा 4 लाख का जुर्माना

क्राइम

प्रतिनिधी:संजय कालिया जालंधर (पंजाब)

जालंधर शहर के अर्बन एस्टेट -२ में पड़ते पंजाब इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस(PIMS) के एक डॉक्टर पर एक महिला ने टोटल हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी ठीक से ना करने का इलज़ाम लगा माननीय कंस्यूमर कोर्ट मे उनके वकील ने साबित भी किया की उनकी सर्जरी मे लापरवाही बर्ती गई व हेड सही नाप का फिट नही किया गया, ना ही हिप सही जगह लगाया गया जिससे महिला को काफी परेशानियाँ झेलनी पड़ी जिसका पता उनको तब लगा जब उनके पैर की एक नस दब जाने के करण पैर चलना बंद हो गया जिसका इलाज करवाने वह PGI चंडीगढ़ गई जहाँ उन्हे ये सारा कुछ पता लगा जिसके बाद उन्होंने PIMS के उक्त।इलाज करने वाले डॉक्टर के खिलाफ माननीय कोर्ट मे केस दर्ज किया व साबित भी किया की उनके साथ सर्जरी के दौरान लापरवाही बर्ती गई। कोर्ट ने इलाज में लगे पैसे सहित जुर्माना देने का आदेश दिया है।

CLICK TO SHARE