प्रतिनिधी:संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
पंजाब पुलिस में कार्यरत दंपति अधिकारियों को आज बड़ा झटका लगा जब उनकी 4 साल की मासूम बेटी के गले में खाना फसने से मौत हो गई। फतेहगढ़ साहिब की एसएसपी रवजोत ग्रेवाल व जगराओं के एसएसपी नवनीत बैंस की 4 वर्षीय बच्ची नायरा के गले में आज सुबह खाना फंस गया जिससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी तभी उसे मोहाली के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।बच्ची का अंतिम संस्कार कल सुबह मोहाली के इंडस्ट्रियल एरिया फेज़ 7 मे किया जाएगा।