फतेहपुर में सुखी नहर में मिला युवक का शव

अन्य

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में एक अज्ञात युवक का हत्या युक्त शव सुखी नहर के झाड़ियां में पड़ा देखकर आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई ग्रामीण के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया नाटक की फोटो के आधार पर आसपास शिनाख्त के प्रयास में लगी रही पुलिस के अनुसार मृतक की हत्या कर नहर में फेंक दिया गया मृतक के दाहिने हाथ पर केश नाम लिखा हुआ है।जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के चक काजीपुर इंद्रों नहर में एक युवक का हत्या युक्त शव खुन से लखपत झाड़ियां में पड़ा हुआ था नहर के पास से निकलते समय किसी ग्रामीण की नजर पड़ी तो आसपास हत्या युक्त शव मिलने पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई ग्रामीण के सूचना पर पहुंची पुलिस में झाड़ियां से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक के सर और पैर पर चोट के गहरे निशान मिलने से किसी धारदार हथियार से हत्या किए जाने का ग्रामीणों ने आशंका जताई है ग्रामीणों के चर्चा रही की हत्या करने के बाद नहर में फेंक दिया गया है मौके पर पुलिस ने मृतक की फोटो के आधार पर आसपास के गांव और सोशल

CLICK TO SHARE