हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में हाईवे पर लोड करने वाले गिरोह और का पुलिस ने खुलासा किया पुलिस ने ने लूट में शामिल दो कर एक बाइक तमंचा कारतूस नकदी सहित गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की है पुलिस के अनुसार गिरोह के दो सदस्य पहले ही दो सदस्य जेल में हैं पुलिस लाइन परिसर के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि औंग थाना क्षेत्र की आशापुरा पल के पास गांव के रहने वाले आमिर पुत्र हबीब कर से प्रयागराज जा रहे थे गाड़ी खड़ी कर लघुशंका करने लगे तभी दो बाइक पर सवार चार युवक ने लूटपाट कर भाग गए थे जिसका मुकदमा 22 अप्रैल को दर्द कर पुलिस लूट का खुलासा में लगी रही आज मुखबिर के सूचना पर आशापुरा ओवर ब्रिज के नीचे से लूट करने वाले गिरोह के दीपक घाटमपुर कानपुर नगर 25 वर्ष विजय प्रकाश जायसवाल कानपुर 23 वर्ष गोलू गुप्ता कानपुर 22 वर्ष को गिरफ्तार किया गया *गिरोह के दो सदस्य अमन पहले और एक जेल जा चुके*पुलिस में उनके पास से लूट के 18 हजार 600 रुपए दो चाकू तमंचा दो कारतूस एक बाइक दो कर बरामद किया है पुलिस अधीक्षक में बताया कि गिरोह के दो सदस्य अमन पहले और एक और जेल जा चुके हैं अमन की मोबाइल शॉप की दुकान है एक आरोपी दीपक अमन का भाई है और दुकान में मोबाइल का IMET को बदलकर मोबाइल बेचने का काम भी करता था पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने अन्य जिलों में भी वारदात की बात बताई है पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को₹15000 का पुरस्कार दिया।

CLICK TO SHARE