चैबेपुर में नहाने दोरान मौसा और भतीजे डूबे

अन्य

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर – चौबेपुर के बाचीपुर गांव की पांडु नदी के चेकडैम में नहाने के दौरान मंगलवार दोपहर युवक और उसके मौसा डूब गए चीख पुकार सुन वहां मौजूद लोगों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों गहरे पानी में चले गए ग्रामीण और गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत से मौसी को तो सब बरामद कर लिया लेकिन युवक की तलाश में गोताखोरों की टीम काम कर रही है उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया *भतीजे को बचाने के चक्कर में मौसी भी डूबे*चौबेपुर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के भजन लाल 45 का घर है इसके कल्याणपुर बारासिरोही में रहने वाले साडू मानसिंह ने उनके गांव में ही कई बीघा खेत ले रखा है मानसिंह ने बताया कि मंगलवार को उनका बेटा अपने खेत को देखने अपने मौसी भजन लाल के यहां गया था दोनों खेत में पानी लगाने के बाद पास ही बाडू नदी में गर्मी के चलते नहाने चले गए चेक डैम में नहाने के दौरान अंकित डूबने लगा तो उसे बचाने में भजनलाल भी कूद गया और दोनों गहरे पानी में डूब गए। सूचना पर चौबेपुर पुलिस और सैकड़ो ग्रामीण पहुंच गए पुलिस ने गोताखोरों की 1 घंटे की

CLICK TO SHARE