24 घंटे तक कानपुर में नहीं घुसेंगे भारी वाहन

अन्य

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में 4 मई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित रोडशो को लेकर तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है रोडशो को देखते हुए 3 मई को रात 11 बजे से 4 मई की रात 11 बजे तक कानपुर नगर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा मेडिकल,दूध, सब्जी से लदे वाहनों की अनुमति दी जाएगी कई भी भारी वाहन कानपुर नगर की सीमा तक भी नहीं पहुंच पाएंगे।*एसपीजी ने रूट का किया निरीक्षण*बुधवार दोपहर को एसपीजी के अधिकारियों ने पहुंचकर पीएम के रोडशो के रूट का निरीक्षण किया एसपीजी के अधिकारियों के साथ पुलिस कमिश्नर व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे सबसे पहले टीमों ने गुमटी, गुरुद्वारे का निरीक्षण किया इसके बाद टीमों ने पूरे रूट की गहनता से जांच की गलियों तक में सुरक्षा का जायजा लिया।*भीड़ मैनेजमेंट और सेफ कारिडोर को लेकर चर्चा*एसपीजी ने पुलिस के साथ भीड़ मैनेजमेंट को लेकर चर्चा की तलाश कहा से भीड़ आएगी और उसके लिए सेफ कारिडोर क्या होगा इसपर भी विचार किया गया प्रधानमंत्री के रोडशो के दौरान एक लेन को पूरी तरह खाली रखा जाएगा इसे सेफ पैसेज के तौर पर र

CLICK TO SHARE