प्रतिनिधि:अक्षयप्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
रायबरेली – शिवगढ़ में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए आसपास के लोगों ने सुचना एम्बुलेंस और पुलिस को दी मौके पर पहुंची ने एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया घटना महराजगंज मार्ग छत्ता का पुरवा मजरे ओसाह की है भवानीगढ़ गांव का रहने वाला विजय कुमार 27 पुत्र हीरालाल मोटरसाइकिल से अपनी किसी रिश्तेदारी में जा रहा था छत्ता का पुरवा मोड़ के पास सामने से लकड़ी लादकर कर आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार विजय कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।*तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई*सूचना पर पहुंची पुलिस में उसके परिजनों को सूचना दी थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वाहन कब्जे में ले लिया गया है तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।