प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
यूपी एसटीएफ ने कानपुर नगर से शुक्रवार को पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो जालसाजों को गिरफ्तार किया आरोपी आवास के नाम पर जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) का अधिकारी बनकर काल करते इसके बाद फाइल चार्ज के नाम पर पैसे मांगते जिसे फर्जी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराकर यूपीआई से निकाल लेते।जानकारी के मुताबिक एसटीएफ को पीएम आवास कै नाम पर ठगी करने की लगातार शिकायत मिल रही थी मामलों की गंभीरता को देखते हुए टीम लगाई गई शुक्रवार को सुबह 7:30 एसटीएफ को टेक्निकल स्पेशलिस्ट और मुखबिर से जालसाजों की सूचना के आधार पर रेउना, कानपुर नगर के रहने वाले प्रदीप सिंह (काला) पुत्र विनोद सिंह और सनी सिंह पुत्र जगदीश सिंह को गिरफ्तार किया है।*फर्जी आईडी से सिमि लेते फिर उसी सीरीयल नंबर पर कॉल करते*आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है गैंग फरवरी आईडी बनाकर सिम कार्ड खरीदती है इसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर घर दिलाने के लिए डूडा ऑफिस लखनऊ का अधिकारी बनकर फर्जी आईडी से लिए गए सिम के सीरियल नंबर पर कॉल करते ।जो भी इनकी बात में फंस जाता उनकी पूरी डिटेल व कागज व्हाट्सएप के जरिए ले लेते गैंग में शामिल महिलाओं के माध्यम से बैंक अकाउंट खुलवाते और मैसेज अलर्ट के लिए अपना मोबाइल नंबर डालते हैं जिससे यूपीआई बना लेते इसके बाद जाल में फंसे लोगों से बैंक मैनेजर बनकर फाइल चार्ज के नाम पर पैसे लगते फिर लोग बैलेंस बात कर मेंटेनेंस चार्ज के नाम पर फर्जी बैंक खाते में ट्रांसफर करवाते। किसी को शक हो जाता तो कहते फाइल चार्ज में आए खर्च को जमा करने के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा दिन भर में 4 _5 लोगों से ठगी करने के दिन भर में 50-60 हजार कमा लेते ठगी करने के लिए 20 से ज्यादा फर्जी अकाउंट खुला रखें थे यूपीआई के जरिए ठगी का पैसा तुरंत निकाल लेते।