प्रतिनिधि:ईश्वर नौरंगे आरंग
दिनांक 03 मई 2024 को मुखबीर द्वारा सूचना मिला की एक व्यक्ति ग्राम अछोला शराब भट्टी से मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG04NF4730 में अवैध रूप से शराब लेकर समोदा की ओर आ रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ ग्राम समोदा बस स्टैंड तिराहा के पास नाकेबंदी कर मोटरसाइकिल पल्सर को रोक कर चालक का नाम पता पूछने पर करण बंजारे ग्राम कुरूद का रहने वाला बताया मोटरसाइकिल पल्सर के पीछे शराब बोरी लेकर बैठे व्यक्ति का नाम पूछने पर ब्रह्मानंद अावले ग्राम कुरूद का रहने वाला बताया बोरी को चेक करने पर एक प्लास्टिक सफेद रंग के बोरी में अंग्रेजी शराब 2020 स्पेशल 48 पाव कीमती 6240 रुपए का एवं मोटरसाइकिल पल्सर क्रमांक CG04 NF4730 को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाए जाने से विधिवत दिनांक 03/05/2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है! संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अधो राम साहू आरक्षक होरीलाल सोनकर गिरधर प्रजापति के द्वारा किया गया है गिरफ्तार आरोपी 1 करण बंजारे पिता महादेव बंजारे उम्र 20 वर्ष ग्राम कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर 2 ब्रह्मानंद अावले पिता टिकेलाल अावले उम्र 41 साल ग्राम कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर दिनांक गिरफ्तारी 3 मई 2024 के 21:20, 21:25 बजे