फतेहपुर में उड़ाई गई आचार संहिता की खुलेआम धज्जियां

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के साथ धारा 144 लागू है राजनीतिक दलों के नेताओं को जनसभा कराने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेनी जरूरी है वहीं आम जनता को किसी भी कार्यक्रम में बार बालाओं के लिए परमिशन लेना जरूरी है।लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है और बिना परमिशन के बार बालाओं का डांस कराया जा रहा है जिसका किसी ने विडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरस कर दिया वीडियो वायरस होने के बाद पुलिस ने कहा कि जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।जिले के सोशल मीडिया में बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरस होने के बाद जब जानकारी किया गया तो मालूम पडा की बार बालाओं के डांस का वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के आबू नगर चौंकी के नई बस्ती पक्के तालाब के पास स्थित एक घर पर कार्यक्रम के बाद बार बालाओं का डांस कराया गया जिसका वीडियो वायरस हो रहा है।वायरस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बार बालाओं के साथ युवक नाचते नजर आ रहे हैं जहां भीड़ के रूप में कुछ महिलाएं और पुरुष भी खड़े नजर आ रहे हैं बताया जा रहा है कि बार बालाओं का डांस कराने के लिए जिला प्रशासन से परमिशन नहीं लिया गया था।इस मामले में चौकी प्रभारी धनंजय कुमार सरोज से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि बार बालाओं के डांस कार्यक्रम के बारे में कोई जानकारी नहीं है क्योंकि परमिशन लिया होता तो प्रार्थना पत्र चौकी में उपलब्ध होता वीडियो के आधार पर जांच कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

CLICK TO SHARE