ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया और ट्रक से कुचलकर मौत हो गई युवक की मौत के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ रोड़ जाम कर दिया पुलिस से धक्का मुक्की के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को हटाया इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पुल के ऊपर तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार सत्यम 24(सिद्धार्थ) को टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद बाइक से सड़क पर सत्यम गिर गया और ट्रक ने कुचल दिया हादसे के बाद चालक मैके से भाग गया युवक के परिजन मैके पर पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश की तो पुलिस से ग्रामीणों की धक्का मुक्की के साथ नोंक-झोंक हो गई।गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को अलग करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया इस मामले में थाना प्रभारी से लेकर बिंदकी सीओ से फोन पर बात करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो सकी ।

CLICK TO SHARE