महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग महिला कांग्रेस ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

सोशल

प्रतिनिधि: फिरोज खान पठान(राजस्थान भीलवाड़ा)

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्का लाम्बा के निर्देश पर सोमवार को महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा हिरण, प्रदेश महासचिव मधु जाजू के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कर्नाटक के हासन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के प्रर्त्यपण का अनुरोध और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने वाली महिलाओं को तत्काल सुरक्षा दिलाकर राहत प्रदान करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि कर्नाटक के हासन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रज्वल रैवना से जुड़े कथित यौन शोषण की हालिया घटनाओं पर गंभीर चिंताव्यक्त करते हुए महिलाओं के अधिकार और सम्मान की रक्षा के लिए ध्यान दिया जाए। ज्ञापन में बताया गया कि अप्रैल माह के अंत में प्रज्वल रैवत्रा द्वारा यौन शोषण वाले वीडियो और तस्वीर सामने आई है इससे 300 से अधिक महिलाओं में दहशत का माहौल है। महिला कांग्रेस ने महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा से खिलवाड़करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष सुशीला बैरवा, निक्की बाला, साधना रंगरेज, भारती वर्मा, शमीम बानो, लीला देवड़ा, रूकमणी धोबी, मीना खोईवाल, करिश्मा धौलपुरिया, शमा, कल्पना धौलपुरिया, रानी धौलपुरिया, साइना बानो, शीला बैरवा आदि मौजूद थी।

CLICK TO SHARE