टीचर्स ने स्कूल में मोबाइल यूज किया तो होगी कार्रवाई

एज्युकेशन

कोटा में संयुक्त निदेशक ने जारी किया रिमाइंडर, शिक्षा अधिकारियों को भेजा लेटर

स्कूलों में टीचर्स नहीं कर सकेंगे मोबाइल यूज, ऑर्डर जारी

स्टेट ब्यूरो चीफ अब्दुल रहमान राजस्थान

कोटा:स्कूलों में टीचर्स के मोबाइल फोन यूज करने को लेकर हाल में ही शिक्षा मंत्री ने बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल यूज करने पर प्रतिबंध लगेगा। इमरजेंसी में मोबाइल का उपयोग प्रिंसिपल से लेकर किया जा सकेगा। शिक्षा मंत्री के बयान के बाद कोटा संभाग में इसे लेकर संयुक्त निदेशक शिक्षा विभाग ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। स्मरण पत्र जारी करते हुए उन्होंने आदेशों की पालना में लेटर जारी किया है रिमाइंडर लेटर जारी किया संयुक्त निदेशक तेज कंवर की तरफ से सोमवार को यह पत्र जारी किया गया है जो कि संभाग के सभी शिक्षा अधिकारी को भेजा गया है। संयुक्त निदेशक के अनुसार यह आदेश डेढ़ महीने पहले ही जारी कर दिए गए थे। शिक्षा मंत्री के निर्देशों के बाद सख्ती से लागू करने के लिए रिमाइंडर लेटर जारी किया गया है। इसमें शिक्षा मंत्री के निर्देशों का हवाला देते हुए आदेश जारी किए गए हैं कि टीचर्स स्कूल पहुंचने के बाद अपने अपने मोबाइल प्रिंसिपल के पास जमा करवाएंगे। रिमाइंडर में हवाला दिया गया है कि स्कूलों निरीक्षण के समय पाया गया है कि शिक्षक व कर्मचारी स्कूल टाइम में मोबाइल का प्रयोग निजी कामों के लिए करते हैंजिससे पढ़ाई का काम भी बाधित होता है। गौरतलब है कि राजस्थान सरकार के शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने स्कूलों में शिक्षकों के मोबाइल उपयोग करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए बयान दिया था कि स्कूल में टीचर्स मोबाइक का पर्सनल यूज करते हैं। शेयर मार्केट की जानकारी लेते हैं। अब देखना होगा कि मदनलाल दिलावर की बातों का कितना असर दिखाई देता है यह तो आने वाले समय में ही पता लग पाएगा। अभी हाल ही में कुछ कह पाना जल्दबाजी होगा।

CLICK TO SHARE