प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
उन्नाव की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित ताला सराय गांव के पास बीते मंगलवार सुबह हत्या कर अज्ञात मां बेटी के शौक फेके गए थे दो दिन बिताने के बाद भी हसनगंज पुलिस पहचान तक नहीं कर सकी है।ज्वेलर्स का एक बैग मिलने पर पुलिस हरदोई समेत आसपास के जिलों में छानबीन कर रही है पर अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सखी है उधर आईजी रेंज ने घटनास्थल पर पहुंच कर वारदात के संबंध में जांच की और मातहतों को हर बिंदुओं पर मामले की छानबीन कर जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं।हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के ताला सराय गांव लखनऊ आएगी रेंज तरुण गाबा ने पहुंचकर घटनास्थल की 20 मिनट तक छानबीन की वारदात से संबंधित सीओ से जानकारी ली आईजी ने सर्विलांस से सोमवार की रात 10 से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक घटा स्थान के आसपास क्षेत्र में एक्टिव मोबाइल की डिटेल और टोल प्लाजा से गुजरने वाले संदिग्ध वाहनों की बारीकी से सीओ को जांच करने के निर्देश दिए उन्होंने सीओ को से कहा कि टोल प्लाजा पर लगे सीसी कैमरों के फुटेज को जांचें वारदात से संबंधित हर बिंदु पर गहनता से जांच कर जल्द खुलासा करें।*पर्स की छानबीन से भी नहीं लग सका अहम सुराग*हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लाइन किनारे मंगलवार सुबह मां व अबोध बेटी के शव पड़े मिले थे पुलिस की जांच में मां के पास से हरदोई के मन्ना पुरवा गांव निवासी सुनील ज्वेलर्स का पर्स मिला था एसपी से गठित पुलिस की टी में हरदोई पहुंची और पर्स की जांच करने में जुटी हुई है पर ज्वेलर्स भी कुछ बता नहीं सका मामले में 2 दिन बीतने के बाद भी पुलिस को हत्यारोपी तो दूर नवों की शिनाख्त तक नहीं कर पाई है।*पड़ोसी जिलों में जांच को जा सकती है टीम*शिनाख्त के लिए पुलिस टोल प्लाजा सर्विस लाइन किनारे दुकानों पर लगे सीसी कैमरों के फोटोस भी खंगालने में लगी रही अभी तक हत्याकांड के संबंधित कोई अहम सुराग हाथ नहीं लग सके हैं हरदोई में जांच में जुटी पुलिस को अभी तक ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिल सका जिस पर वह कुछ सुरागरसी कर सके हरदोई के सीमावर्ती जिलों शाहजहांपुर, बरेली, कन्नौज और फतेहपुर मैं भी पुलिस टीमें जांच के लिए जा सकती हैं सीमावर्ती थाने में ऐसी कोई गुमशुदगी भी दर्द नहीं मिली जहां से पुलिस को कोई सुराग मिल सके सीओ संतोष सिंह ने बताया कि शिनाख्त नहीं हो पाई है हरदोई में टीम लगी हुई है वहां से सटे हुए जिलों में भी छानबीन के लिए टीमों को लगाया गया है।