घर से परेशान हो कर महिला ने खाया जहर

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में एक महिला ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर के अंदर जहर खाकर आत्महत्या कर ली परिजनों को सुबह जब जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस में शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजन ने बताया कि महिला चार बच्चों के साथ घर पर रहती थी और पति गोवा में रहकर मजदूरी करता है।जिले के ललौली थाना क्षेत्र के पलतुपुर गांव के रहने वाले लक्ष्मण निषाद की 35 वर्षीय पत्नी रानी देवी (लक्ष्मी) घर पर चार बच्चों के साथ रहती थी पति लक्ष्मण निषाद गोवा में रहकर मजदूरी का काम करता है पत्नी लक्ष्मी देवी ने घर के अंदर बीती रात जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।*महिला पति के साथ रहने की जिद करती थ*सुबह जब बच्चों ने मां को उठाने का प्रयास किया तो मुंह से झाग निकलने देख पड़ोस में जानकारी दी पड़ोसी लोग जब घर पहुंचे तो महिला को मृत देखकर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया बताया जा रहा है कि महिला पति के साथ रहने की जिद करती थी और पति मना कर देता था उसी को लेकर महिला ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया।*बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल*खाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने जहर खाकर आत्महत्या किया है शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिजन और आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि महिला अपने चार बच्चों के साथ अकेली रहती थी और पति गोवा में रहकर किसी जगह प्राइवेट नौकरी करता है महिला के मौत से बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल रहा।

CLICK TO SHARE