प्रयागराज में ससुराल गए युवक की लाश मिली

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

प्रयागराज यमुनापार के कौंधियारा इलाके में सोमवार को ससुराल गए युवक की लाश मिलने से सनसनी फैला गई नौगगवां नहर के पास भारत भारती उर्फ छोटू (30) का शव देख पुलिस को सूचना दी गई जहां लास्ट पड़ी थी उससे कुछ दूरी पर उसकी बाइक नहर में मिली। युवक की हत्या की आशंका जताई गई है युवक के चेहरे सर पर चोट के निशान मिले हैं पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी ससुराल वालों से पूछताछ की जा रही है। कौंधियारा थाना क्षेत्र के भिचकुरी के रहने वाले राम जस का बेटा भारत रविवार को अपने ससुराल कुआं गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था रात आठ बजे ससुराल से अपने घर आने के लिए निकला रात में वह घर नहीं पहुंचा सोमवार सुबह उसका शव नौगवां नहर टेल के पास मिला थोड़ी दुर पर उसकी बाइक नहर में मिली।उसके चेहरे और सिर में चोट के निशान हैं वह चार भाईयों में तीसरे नंबर का था उसके दो बच्चे हैं 2019 में उसके शादी मोना देवी के साथ हुई थी लाश मिलने के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है एडीसीपी अभिजीत कुमार व एसपी कौंधियारा विवेक यादव ने गांव पहुंच पूछताछ की।

CLICK TO SHARE