प्रतिनिधि:फिरोज खान राजस्थान जयपुर
एसीएस हेल्थ ने सभी सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को पत्र लिखकर कार्रवाई के दिए निर्देशबिना बताए छुट् टी पर रहने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा है। इसके साथ ही इस पत्र में इन सभी अधिकारियों से उनके नियंत्रण में आ रहे ऐसे स्टाफ जो बिना बताए 3 दिन या उससे ज्यादा समय से ड्यूटी पर नहीं आ रहे। उनकी सूची बनाकर मुख्यालय भिजवाने के निर्देश दिए है। इस सूची के साथ इन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव बनाकर भी भिजवाने के लिए कहा है।13 हजार से ज्यादा मरीज आ रहे है ओपीडी मेंराजस्थान के सबसे बड़ेजयपुर। हॉस्पिटल में बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए हेल्थ डिपार्टमेंट ने सभी सरकारी हॉस्पिटलों में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ को बिना बताएछुट्टी पर न जाने के लिए निर्देश दिए हैं। अगर इसके बाद भी कोई कर्मचारी या स्टाफ बिना बताए छुट् टी पर गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट कीएसीएस शुभ्रा सिंह के निर्देश पर सभी जिलों के सीएमएचओ, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल, हॉस्पिटल अधीक्षकों और जोन के संयुक्त निदेशकों को पत्र लिखा है। इसमेंहॉस्पिटल सवाई मानसिंह की स्थिति देखें तो यहां गर्मी के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है। ओपीडी में हर रोज औसतन 13 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज इन दिनों जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में आ रहे है, जिसमें खांसी बुखार के अलावा उल्टी, पेटदर्द की शिकायत के मरीज ज्यादा है।