ब्याज पर लेनदेन के मामले में जैन से जुड़े कई मामले में बारी-बारी से मुकदमा दर्ज करने के आदेश

क्राइम

प्रतिनिधि:अब्दुल रहमान राजस्थान विजयनगर

ब्याज पर लेनदेन के मामले में उज्जैन से जुड़े कई मामले में एक के बाद मामले निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक और प्रकरण सामने आया है जिसमेंप्रार्थी/परिवादी बहादुर नायक ने अपने अधिवक्ता संजय नाहर,अशोक शर्मा, इन्द्रचंद प्रजापति,यशवंत चौहान,दर्शना जैन के मार्फत सुनील कुमार जैन पुत्र श्री चांदमल जैन निवासी प्राज्ञ स्कूल के सामने, व्यावर रोड, विजयनगर के विरुद्ध एक परिवाद अंतर्गत धारा 420, 406, 467, 468, 471, 384 भारतीय दण्ड संहिता के तहत न्यायालय श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट , बिजयनगर मे पेश कर निवेदन किया कि प्रार्थी एवं अभियुक्त के मध्य पिछले काफ़ी समय से अच्छी जान पहचान चली आ रही है अभियुक्त सुनील कुमार जैन जिसने कॉलेज रोड विजयनगर मे फाइनेंस का ऑफिस खोल रखा है जहाँ पर व्याज पर रूपये उधार देने का धंधा करता है मेने भी मेरी व्यक्तिगत आवश्यकता होने पर सुनील कुमार जैन से 100000 /- रूपये एक लाख रूपये उधार लिए उक्त उधार ली गई रकम की एवज में सुनील कुमार जैन ने मुझे से से 3 खाली चेक्स एवं 500 रूपये का एक खाली स्टाम्प व 3 खाली पेपरो पर केवल हस्ताक्षर करवा कर व मेरी पत्नी के जमानती के रूप मे 3 खाली चैकृस व 3 खाली कागजो पर हस्ताक्षर करवा कर ले लिए मेरे द्वारा उधार ली गई राशि ब्याज सहित वापस धीरे धीरे किस्तों मे नकद व सुनील कुमार जैन के मोबाईल नंबर पर ऑनलाइन डलवा दिए पूरी रकम चूका दिए जाने के बाद मेने मेरे 3 चैक हस्ताक्षर किये हुए , 1 स्टाम्प व 3 पेपर वापस खाली हस्ताक्षर युंक्त व मेरी पत्नी के जमानती के रूप मे दिए गए चैक व खाली पेपर वापस मांगने पर नहीं दिए – कुछ महीने बाद बाद अभियुक्त सुनील कुमार जैन ने मेरे द्वारा दिए गए 3 चेको मे से एक खाली चैक जिस पर केवल मात्र हस्ताश्रर हो रखे थे उस चेक को बैंक मे लगा दिया बैंक बंद हो जाने कारण चैक डिशऑनर हो गया उसके कुछ महीने बाद ही अभियुक्त सुनील कुमार जैन ने मेरी पत्नि के अमानती रिक्त दिए हुए खाली चैक जिस पर मात्र हस्ताक्षर हो रखे थे उनमे कूटरचित रूप से मनमानी राशि भर कर एवं अन्य फर्जी अंकन कर कुट रचित रूप से उसे बैंक में पेश कर अनादरित कराते हुए उसके आधार पर मेरे व मेरी पत्नी के खिलाफ पुलिस थाना बिजयनगर मे एक मुकदमा दर्ज करवा दिया उसके बाद विजयनगर न्यायालय में मेरी पत्नी के खिलाफ चैक का मुकदमा दर्ज करवा दिया उसके बाद भी अभियुक्त सुनील कुमार जैन द्वारा हम दोनों को बार बार धमकाया जा रहा है कि 1500000/-रूपये पंद्रह लाख रूपये तो तुम लोगो को देने ही पड़ेंगे नहीं तो मे तुम दोनों को कही का नहीं छोडूंगा अब मैं तुम्हारा सब कुछ बिकवा दूंगा और तुम्हारे व तुम्हारी पत्नी के खाली चैक भी अन्य व्यक्तियों से लगा कर तुम दोनों को जेल भिजवा दूंगा लोगो से पूछ लेना मेरे बारे मे मेरी पुलिस विभाग में अच्छी पहचान है और राजनीति में भी उपर तक पहुंच है। मैं जो चाहूं कर सकता है,मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। बाद मे मुझे जानकारी हुई की सुनील कुमार जैन मे ने इसी प्रकार से करीबन 75-80 व्यक्तियों के खिलाफ कोर्ट मे झूठ फर्जी चैक अनादरण के मुकदमे कर रखे है आदि आदि । जिस पर श्रीमान न्यायिक मजिस्ट्रेट , प्रथम वर्ग, बिजयनगर (राज.) द्वारा न्यायलय मे पेश किये गए फौजदारी परिवाद को अंतर्गत धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत पुलिस थाना विजयनगर को भिजवाने के आदेश प्रदान कर अभियुक्त सुनील कुमार जैन पुत्र श्री चाँदमल जैन के विरुद्ध FIR दर्ज करने के दिए आदेश

CLICK TO SHARE