प्रतिनिधि संजय कालिया जालंधर (पंजाब)
पांच दिनों में शहर का तापमान 45 डिग्री तक जाने के आसार हैं। साथ ही चंडीगढ़ मौसम केंद्र ने हीट वेव्स (लू) को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। पी. जी. आई. इंटरनल मैडीसिन विभाग के प्रो. संजय जैन की मानें तो तापमान बढ़ने के साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। बी.पी., दिल के मरीज या अन्य दवा लेने वालों को सावधान रहने की जरूरत है। शरीर में नमक और पानी का ध्यान रखने की जरूरत है। जैन का कहना है कि ऐसा कोई मानक नहीं है कि कितना पानी पीना चाहिए, लेकिन ध्यान देने वाली बात है, जिसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं एक लीटर यूरिन जरूर बाहर आना चाहिए।चंडीगढ़ मौसम केंद्र के निदेशक ए.के. सिंह कहते हैं कि अप्रैल और मई गर्मी का सीजन है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ बार बार सक्रिय होने की वजह से बीच-बीच में तापमान में गिरावट आ रही थी। अभी हम पूर्वानुमान को देख रहे हैं तो आने वाले पांच दिनों में हीट वेव्स के हालात बन गए हैं। तापमान में अब इजाफा ही होगा। 16 तारीख से गर्म हवाएं यानी लू चलनी महसूस की जा सकेगी। 18 तारीख को सीवियर हीट वेव्स चलने के भी आसार हैं। हालांकि 17 तारीख को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, लेकिन उसका असर नॉर्थ में नहीं रहेगा। तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।गर्मियों का सीजन आते ही पेट खराब होना आम हो जाता है। पी.जी.आई. गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ विशाल शर्मा की मानें तो इस मौसम में पानी अहम चीज हो जाती है। आप कितना साफ पानी पी रहें हैं, उसे अनदेखा न करें। बाहर खाने से बचें और साफ पानी में खाना बनाए। सबसे अहम खाना अच्छी तरह पका कर ही खाएं। कई बार जल्दबाजी में खाना सही से नहीं पकता। वह बड़ी परेशानी इस सीजन में बन सकता है। सुबह 11 से 3 बजे तक धूप बहुत तेज होती है, ऐसे में हो सके इस वक्त बाहर जाने से बचें।मंगलवार को मौसम साफ रहा। अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा रहा। न्यूनतम 20.9 डिग्री दर्ज हुआ। निदेशक की मानें तो कुछ दिनों में रातें भी गर्म होनी शुरू होगी।