अमित शाह ने सपा विधायक मनोज पांडे को भाजपा मे किया ज्वाइन

चुनाव

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

रायबरेली – अमित शाह ने ऊंचाहार में जनसभा की मंच पर उन्होंने सपा विधायक मनोज पांडे को भाजपा का पटका पहनाकर पार्टी ज्वाइन कराई मनोज पांडे ने मुकुट पहनकर अमित शाह का स्वागत किया इसके बाद मंच से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा- सबसे पहले बताओ अयोध्या में राम मंदिर किसने बनवाया है हमारे नेता ने 70 साल बाद राम मंदिर का निर्माण कराया है यह मेरी बात रखना कि अगर यह इंडीअलायंन वाले आ गए तो फिर से राम मंदिर पर बाबरी ताला लगाएंगे। यह परिवार वादी लोग चाहते हैं कि उनके परिवार के लोग ही मुख्यमंत्री बने बंगाल में ममता बनर्जी अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनना चाहती हैं बिहार के लाल यादव अपने बेटे को कम बनाना चाहते हैं क्या -रायबरेली और अमेठी गांधी परिवार की सीटें हैं गृह मंत्री ने कहा कांग्रेस के लोग कहते हैं रायबरेली और अमेठी सीट गांधी परिवार की सीट है कहता हूं कि यह सीट किसी की नहीं बल्कि जनता की है जनता जिसे सेट देगी उसे ही मिलेगी रायबरेली अमेठी की सीट बीजेपी जीतेगी हमारी बहन स्मृति और दिनेश प्रताप सिंह दोनों सीट जीतने जा रहे हैं यहां से गांधी परिवार की सीट का तमगा छिनने जा रहा हूं।मैं पूछना चाहता हूं राहुल बाबा से राहुल बाबा हिसाब लेकर आना की कांग्रेस ने रायबरेली को क्या दिया आपने अगर 400 करोड़ दिए तो मोदी जी ने बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं कह रहा हूं कि इन दोनों सीटों पर कमल खिला दो यहीं से 400 पार हो जाएंगे आज मनोज पांडे हमारे साथ आए हैं इन्होंने सनातन की रक्षा के लिए भाजपा ज्वाइन की है इनके सहयोग से दोनों सीटों पर कमल खिलने जा रहा है

CLICK TO SHARE