गन्ने के खेत में लगी आग,पांच बीघा जलकर हुआ राख

अन्य

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में किस के खेत में खड़ी गाना के फसल में अज्ञात कारण से आग लग गई आज में पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई किसान ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने जान बूझ कर गाने कि फसल में आग लगाई है फसल जलने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है जिसकी शिकायत पुलिस में की है चांदपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर मजरे में राहत अली गांव के रहने वाले किसान गोरेलाल निषाद ने अपने 5 बीघा खेत में गाना की फसल की पैदावार की थी गाना की फसल जब तैयार हो गई तो फसल का सौदा भी कर दिया बीती रात अज्ञात कारण से गाना के फसल में आग लगने से 5 बीघा फसल जलकर रात हो गई किसान के सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया पीड़ित किसान गोरेलाल निषाद ने बताया कि उसके 5 बीघा खेत में खड़ी गाना की फसल को 650 रुपए क्विंटल के हिसाब से उन्नाव के एक व्यक्ति से सौदा हो गया था और 50 हजार रुपए बयान भी ले लिया गया 10 में तक फसल को काटना था लेकिन रेट कम होने से नहीं काटा गया अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस बीती रात में किसी अज्ञात व्यक्ति ने फसल में आग लगा दी जिसमें करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है फसल जलने से कर्जदारों का पैसा अब कैसे वापस होगा इसकी चिंता हो रही है थाना पुलिस में अज्ञात बैठ के खिलाफ शिकायत की है थाना प्रभारी ने कहा कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही होगी

CLICK TO SHARE