कानपुर में नाबालिक का घर में फंदे से लटकता मिला शव

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर के पनकी क्षेत्र में सुबह नाबालिक के सुसाइड का मामला सामने आया नाबालिक की मौत पर घर में कोहराम मत गया परिजनों ने पुलिस को सूचना दी लेकिन 6 घंटे बाद पहुंची फ़ॉरेंसिक टीम के इंतजार में शव लटका रहा नाराज परिजनों ने हंगामा किया पुलिस ने उन लोगों को शांत कराया नाबालिक के खुदकुशी करने की वजह परिजन नहीं बता सके बिस्कुट फैक्ट्री में करता था काम पंखे के सुंदर नगर निवासी सरवन सब्जी की फेरी लगते हैं परिवार में पत्नी शारदा बेटा सागर (14) वह बेटी संध्या है शारदा गैस प्लांट जबकि सागर एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करता था सागर रोज की तरह रात ड्यूटी करने के बाद सुबह 8:00 बजे फैक्ट्री से घर लौटा इसके बाद शारदा नौकरी और बेटी स्कूल चली गई सरवन खुद घर का रसोई गैस सिलेंडर भरवाने के लिए गैस एजेंसी चले गए शव को फंदे से नहीं उतर गयाइसी दौरान खुद को अकेला पाकर सागर ने दुपट्टे से फंदा लगाकर जान दे दी सरवन घर लौटे तो सिलेंडर ऊपर चढ़ने के लिए सागर को बुलाया कोई आवाज ना आने पर जब वह ऊपर जाकर कमरे में देखा तो पंखे के कुंड से सागर का शव लटकता हुआ मिला।सरवन की सूचना देने पर पहुंची पनकी पुलिस करीब 11:00 बजे मौके पर पहुंच गई हालांकि फोरेंसिक टीम को बुलाए जाने के चलते शव को फंदे से नहीं उतर गया *परिजनों ने किया हंगामा*इंतजार करते परिजनों का शब्द खत्म हुआ तो हंगामा शुरू कर दिया पुलिस ने समझाने का प्रयास किया और शाम करीब 5:00 बजे फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की इसके बाद शव को फंदे से उतर गया थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया की परियों ने किसी पर आप नहीं लगाया है और ना ही खुदकुशी की वजह ही बता सके पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। *पुलिस का मामले में बयान*एसीपी पनकी तेज बहादुर ने बताया कि कई बार देखा गया है कि बाद में परिजन आरोप लगाते हैं इसलिए नाबालिक की मौत की खबर मिलने पर फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया टीम के आने तक घटनास्थल को डिस्टर्ब नहीं किया गया है ना ही शव को फंदे से पुलिस ने उतारा।

CLICK TO SHARE