कानपुर में युवक ने खुद को लगाई आग

क्राइम

प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर में शुक्रवार रात घरेलू कलह से परेशान एक युवक ने खुद को आग लगा ली आग लगते ही वह घर के अंदर से बाहर की तरफ भाग परिजन और आसपास के दौड़ पड़े किसी तरह आग बुझाकर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है ग्रामीणों के अनुसार वह करीब 40 सेकंड तक जलता रहा पुलिस का कहना है घायल का बयान होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी मामले की जांच की जा रही है एक हफ्ते से घर वालों से चल रहा था मनमुटाव मामला शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अजौली गांव का है गांव निवास ए 34 साल का प्रांशु सविता या परिवार के साथ रहता है प्रांशु की शादी नहीं हुई है वह पांच भाई बहनों में सबसे छोटा है प्रांशु शराब का लती है कुछ काम नहीं करता है आए दिन शराब पीने को लेकर उसके घर में विवाद होता है पिता रामपाल दुग्ध कंपनी में काम करते हैं सबसे बड़ा भाई कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है। दूसरा भाई कानपुर में ही रहकर प्राइवेट नौकरी करता है प्रांशु की दोनों बहनों की शादी हो चुकी है वह शराब का लकी है उसका आए दिन इसी बात पर घर वालों से मनमुटाव चल रहा था घरेलू कलह से परेशान होकर उसने दो दिन पहले भी आग लगाने की कोशिश की थी पेट्रोल डालकर लगाई आग चीखते हुए भाग आग लगाते ही परिजनों ने देख लिया और उसे बचा लिया था लेकिन घर में रहे बहुत से कपड़े जल गए थे तब से परिजन लगातार उसे पर नजर बनाए हुए थे शुक्रवार रात लगभग 10:00 बजे मौका मिलते ही प्रांशु ने अपने ऊपर एक बार फिर पेट्रोल डाल लिया और आग लगा ली वह बुरी तरीके से जलने लगा सिखाते हुए घर के अंदर से बाहर की तरफ भागा यह देख परिजन और पड़ोसी दौड़े शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह झुलसा किसी ने कंबल किसी ने कपड़े डालकर किसी तरह आग बुझाई प्रांशु चिक रहा था इधर-उधर भाग रहा था उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलस चुका परिजन प्रांशु को सीएचसी लेकर पहुंचे यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया यहां प्रांशु की हालत अभी भी गंभीर है पुलिस के अनुसार घायल का ब्यान होने के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी परिजनों के अनुसार युवक के खुद की आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की ग्रामीणों के अनुसार घर में प्रांशु और उसकी मां ही थी उसका पूरा शरीर झुलस गया है दो दिन पहले भी घर में रखे कपड़ों में आग लगा दी थी परिवार के पास इलाज करने के भी पैसे नहीं है इस समय घर पर कोई मौजूद नहीं है बस कानपुर हैलेट अस्पताल में हैं ग्रामीणों के अनुसार 40 सेकंड तक प्रांशु जलता रहा पूरे बदन पर कहीं भी खाल नहीं बची हालत गंभीर है

CLICK TO SHARE