उन्नाव में ओवलोडिंग से जले दो ट्रांसफार्मर 600 घरों की बिजली गुल

टेक्नॉलॉजी

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

उन्नाव में लखनऊ मार्ग पर लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवरलोड होने के कारण धू -धू कर जल गया जिससे कई घरों की बिजली गुल हो गई इसी तरह गोपीनाथ पुरम का भी ट्रांसफार्मर फुंकने से सैकड़ो घरों की आपूर्ति बंद रही 12 घंटे बाद दोनों स्थानों की आपूर्ति चालू हो सकी।राजधानी मार्ग स्थित सरस्वती टॉकीज के पास 100 केवीए ट्रांसफार्मर में रात लगभग 12:00 ओवरलोड के चलते आग लग गई धू धू कर जल रहे ट्रांसफार्मर को देखकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को जानकारी दी इसके बाद आपूर्ति बंद की गई और आग बुझाई गई बिजली विभाग ने सुबह ट्रांसफार्मर ठीक कर एक सैकड़ो से अधिक घरों की बिजली लगभग 12 घंटा बाद चालू की इसी तरह गोपीनाथपुरम में भी 400 केवीए ट्रांसफार्मर ओवरलोडिंग के चलते फूंक गया इसके कारण 400 से अधिक घरों की बिजली शाम बंद रही कमी के चढ़ते पारे के बीच रात से दिन तक लगभग 600 घरों की बिजली गिर रहने से हजारों लोगों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ा। *ओवरलोडिंग से मिलेगी निजात*पश्चिम क्षेत्र की बिजली आपूर्ति फीडर चार से अभी तक की जाती है इधर पावर हाउस में नए 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने शुक्लागंज सबस्टेशन से कई मोहल्लों का लोड गंगा घाट टाउन सबस्टेशन पर लगे 10 एमवीए से जोड़ने की कवायद की जिसमें ओवरलोडिंग की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी।शुक्लागंज सबस्टेशन के फीडर कर के तहत अभी तक मिश्रा कॉलोनी, गोताखोर, कर्बला, हुसैन नगर, राजीव नगर खंती,चंपा पुरवा, तेजी पुरवा,गगनीखेडा़, सरैयां समेत कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई की जाती रही इन क्षेत्रों में अधिक लोड पड़ने से बिजली कटौती की समस्या अधिक बनी रही। विभाग ने हाल में ही पावर हाउस में 10 एमवीए का एक और ट्रांसफार्मर लगवाए है इस ट्रांसफार्मर पर लोड डालने के लिए एसडीओ राजेंद्र प्रसाद की अगुवाई में जेई विष्णु शुक्ला, अक्षय तिवारी की निगरानी में बिजली कर्मियों ने लॉर्ड ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग नए ट्रांसफार्मर पर की जेई विष्णु शुक्ला ने बताया कि अभी तक शुक्लागंज पावर हाउस से इन क्षेत्रों की बिजली सप्लाई दी जाती थी लेकिन अब गंगा घाट टाउन से इन मोहल्ले में बिजली सप्लाई की जा रही है टेस्टिंग करके 10 एमवीए ट्रांसफार्मर पर लोड डाला गया।

CLICK TO SHARE