भीषण गर्मी में 5 लाख लोगों को नहीं मिलेगा पानी

देश

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कानपुर दक्षिण में भीषण गर्मी में लोगों को जल संकट का सामना करना पड़ेगा दरअसल, मेट्रो ने खुदाई कार्य के दौरान जलकर की मेन राइजिंग लाइन को तोड़ दिया है इससे गुजैनी वाटर वर्क्स ठप हो गया 5 लाख लोगों के लिए तीन दिन तक पानी का संकट बना रहेगा जलकर विभाग ने मेट्रो के खिलाफ थाने में तहरीर दी है बनने में लगा सकते हैं 3 दिन जलकर के मुताबिक तीन दिन लगने की उम्मीद जताई तब तक गुजैनी वाटर वर्क्स आपूर्ति ठप रहेगी जलकर विभाग के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने मेट्रो रेल के खिलाफ एफआईआर के लिए बर्रा थाने में तहरीर दी जलकर विभाग गुजैनी वाटर वर्क्स से मुख्य पाइपलाइन के माध्यम से दक्षिणी क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले में स्थित जोनल पंपिंग स्टेशनों पानी की टंकियां में पानी भेज रहा है इन एरिया की पानी सप्लाई हुई ठप जलकर विभाग के सचिव ने बताया कि उसी समय UPMRC ने बर्रा -6 मे महावीर चौक के पास ग्रीन बेल्ट के अंदर निर्माण कार्य के दौरान 900 मिली मीटर व्यास की मुख्य पाइप लाइन को तोड़ दिया इससे निराला नगर ,बर्रा -2 भूत बंगला, उस्मानपुर, रतनलाल नगर, गुजैनी, बर्रा -5 जोनल पंपिंग स्टेशनों के माध्यम से आसपास के मोहल्ले में की जा रही पानी की आपूर्ति ठप हो गई करीब 60 मोहल्ले में पानी बंद है टैंकर से पानी किया जा रहा सप्लाई मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत के लिए उसमें भर पानी निकलवाया जा रहा है वाटर वर्क्स बंद रहेगा कोशिश की जा रही है कि 20 को ही मरम्मत कार्य पूरा कर पानी आपूर्ति शुरू की जा सके जलकर विभाग में लोगों से पानी का किफायत से उपयोग करने की अपील की है मांग होने पर पानी का टैंकर निशुल्क भेजा जाएगा मेट्रो में नहीं ली थी परमिशन जलकर विभाग के सचिव ने बताया कि मेट्रो या कार्य बिना विभागीय अनुमति के कर रहा था इसकी सूचना भी नहीं दी थी मेट्रो रेल कार्य कॉरपोरेशन दावा करता है कि बिना यूटिलिटी को प्रभावित किया मेट्रो रेल का कार्य कराया जाता है। पानी के टैंकर के लिए डायल करें जलकर विभाग के अनुसार पानी के टैंकर के लिए जलकर विभाग कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05122549018,9235553826,पर सुचना दी ज सकती है

CLICK TO SHARE