कन्हैया पर हुए हमले पर क्यों नहीं होती है डिबेट,हमले के बाद प्रत्याशी ने की प्रेस कॉन्फ्रेस

अन्य

प्रतिनिधी :अब्दुल रहमान राजस्थान जयपुर

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं वहीं कई राज्यों में चुनाव संपन्न हो गए हैं। बचे हुए राज्य में तथा विभिन्न चरण में होने वाले बकाया चरण में चुनाव होने वाले हैं वही पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी के रूप में चुनावी रण में मनोज तिवारी मैदान में है। जो की पूर्व में जो भी सांसद रह चुके हैं वही अपोजिट में कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में डॉक्टर कन्हैया चुनावी रण में डटे हुए जो लगातार मनोज तिवारी को टक्कर देते हुए दिखाई दे रहे हैं कल एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कन्हैया पर माला पहनने के बहाने नाकाम कोशिश करते हुए थप्पड़ मारने की कोशिश की गई थी जिस पर कार्यक्रम के दौरान वहां खड़ी जनता ने आरोपी की धुनाई कर डाली, जिस समय आरोपी व्यक्ति कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर कन्हैया के गले में पुष्पहार डालने के लिए आगे बढ़ रहा था कि उसका एक व्यक्ति वीडियो बना रहा था वीडियो में धीमी आवाज में यह भी सुना जा सकता है कि कन्हैया पीटने वाला है कन्हैया कुमार पर ही नहीं अन्य किसी भी राजनीतिक दल चाहे जो भी हो वह भाजपा, बसपा, सपा , कांग्रेस, जनता दल, या या कोई भी दल के प्रत्याशी पर होता है तो यह सरासर ग़लत है क्योंकि यह कानून का खुल्लम खुल्ला मजाक उड़ाने से कम नहीं है वही इस तरह की हरकत करने वाला खुल्लम खुल्ला किसी के इशारे पर जो नंगा खेल कर रहा है उसे कानून के गिरफ्त में लेकर सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है कार्यवाही होनी चाहिए ,ताकि भविष्य में किसी भी, प्रत्याशी या किसी भी राजनीतिक दल से जुड़े हुए व्यक्ति पर इस तरह के हमले करने की किसी गुंडे की हिम्मत ना करें। कन्हैया पर हुए हमले को लेकर देश का में स्ट्रीम मीडिया को सांप सूंघ गया है जो जनता के प्रत्याशी पर हमला होता है,और वह चुपचाप देखता रहता है और यही हमला यदि सत्ता पक्ष के किसी प्रत्याशी पर होता तो मैन स्ट्रीम मीडिया, टीवी एंकर छल-उछलकर नंगा नाच कर रहे होते देश की जनता सवाल कर रही है की मैन स्ट्रीम मीडिया ने अपना जमीर बेच दिया है? वहीं लोगों का कहना है कि कुछ एक लोग मीडिया के बोलते हैं लेकिन दबी हुई जबान से ही सही लेकिन बोलने लगे हैं वही अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कन्हैया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि उन पर जो हमला किया गया है वह लोकतंत्र पर हमला बताया साथ ही कन्हैया ने कहा है कि चुनावी माहौल से चरमराई भाजपा गुंडो से हमला करवा रही है यह उनकी वह बौखलाहट को दर्शाता है जिस व्यक्ति ने कन्हैया कुमार पर हमला किया है वह मनोज तिवारी के एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर दिखाई दे रहा है जो तस्वीर में लाल गोले में दिखाई दे रहा है जिस व्यक्ति ने उन पर हमला किया है वह आदतन अपराधी हैं ब कौल कन्हैया के, विश्वास नहीं हो तो उनके कारनामे देखें कन्हैया ने अपने मोबाइल पर वीडियो दिखाते हुए यह बात बताई जनता इसका जवाब चुनाव में अपने वोट से लेकर साबित करेगी। प्रेस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई पत्रकारों ने उनसे खुलकर सवाल किया जिनका जवाब कन्हैया ने खुलकर बे बाकि के साथ दिया वही एक पत्रकार का सवाल था कि आप जिस तरह से राष्ट्रीय मुद्दों पर खुलकर सवाल करते हैं इस पर कन्हैया ने कहा हां मैं खुलकर सवाल क्यों न करो संविधान ने मुझे इस बात की आजादी दी है कि मै सत्ता की ताकत से खुलकर सवाल पूछता रहता हूं यह चुनाव महत्वपूर्ण चुनाव है, लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई है,इस पर कन्हैया ने पूछा कहां है वह स्मार्ट सिटी जिसका मोदी सरकार ने वादा किया था

CLICK TO SHARE