प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
फतेहपुर में बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई उसका सब पेड़ के नीचे पड़ा था ग्रामीणों की नजर पड़ी तो आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया अपर पुलिस अधीक्षक ने फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल का जायजा लिया हत्या के खुलासे के लिए दो टीमे लगाई गई है शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के महरहा गांव के बाहर जामुन के पेड़ के नीचे वृद्ध का खून से लटपट शव पड़ा मिला दोपहर के समय गांव के एक व्यक्ति की नजर पड़ी तो आसपास गांव के लोगों की भीड़ लग गई गांव के प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया शव मिलने की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे पुलिस की दो टीमों को खुलासे के लिए लगाया गया है।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 65 साल के बुजुर्ग का गला रेट कर हत्या की गई है मृतक के गले सहित कई जगह पर चोट के गहरे निशान मिले हैं हत्या का खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है