इंटर की छात्रा ने आरी से पिता का गला रेता

क्राइम

प्रतिनिधि – अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश

कन्नौज में 12वीं की नाबालिक छात्रा ने आरी से पिता का गला रेत दिया 17 साल की लड़की ने सोते वक्त वारदात की उसके पिता वीडियो के पद पर कार्यरत थे छात्रा ने अपने भाई पर भी हमला किया लेकिन वह बच गया।घटना छिबरामऊ के करमुल्लापुर गांव की है पुलिस के मुताबिक 48 साल के अजय पाल राजपूत सौरिख ब्लाक में तैनात थे रात को वह घर में सो रहे थे तभी उनकी हत्या की गई पिता की हत्या के बाद बेटी हथोड़ा लेकर भाई सिद्धार्थ के कमरे में पहुंची लेकिन उसकी आंख खुल गई। बहन के वार से बचने के बाद भाई उठकर दूसरे कमरे में भाग पिता की लाश देखकर वह चिल्लाने लगा इसके बाद परिजनों ने दौड़ा कर बेटी को पकड़ा हत्या क्यों की गई पुलिस इसका पता कर रही है पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया है। *लड़की का था अफेयर*गांव के लोगों के मुताबिक लड़की का एक लड़के से अफेयर चल रहा था माना जा रहा है कि पिता और भाई को इसके बारे में पता चल गया था शायद यही वजह रही होगी की लड़की ने पिता और भाई को रास्ते से हटाने की सोची पुलिस आरोपी लड़की से पूछता कर रही है साथ ही इस मामले में एक लड़के को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। *भाई की जुबानी हत्याकांड*अजय पाल के 19 साल के बेटे सिद्धार्थ ने बताया रात 8:00 बजे के आसपास मैंने पापा और बहन के साथ में खाना खाया उसे समय तब सब कुछ ठीक-ठाक था बहन के चेहरे पर कोई ऐसा भाव नहीं था कि रात को वह कुछ ऐसा करने वाली है खाने के बाद मैं अपने कमरे में सोने चला गया और बहन बाहर वाले कमरे में सोने चली गई पापा गैलरी के पास वाले कमरे में चले गए रात करीब 2:00 बजे अचानक बहन मेरे कमरे में आई। सिद्धार्थ ने बताया कि बहन के हाथ में हथोड़ा था उसके आने की आहट से मेरी आंख खुल गई मैंने जैसे ही करवट ली तो उसने मुझ पर हथोड़ा मारा लेकिन मैं किनारे हटा और तुरंत बहन को धक्का मार कर गिरा दिया इसके बाद उसे पकड़ लिया हाथ दबाकर हथोड़ा छीना और घसीट कर पापा के कमरे में ले गया वहां देखा कि पापा का गला कटा पड़ा है जिसे देखकर मेरी चीज निकल गई आवाज सुनकर बाकी परिवार वाले भी आ गए पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी। *प्राइवेट स्कूल में साथ पढ़ते हैं लड़का लड़की*पुलिस ने गांव वालों की निशानदेही पर जिस लड़के को हिरासत में लिया है वह और लड़की प्राइवेट कॉलेज में एक ही क्लास में पढ़ते हैं लड़के ने पुलिस को बताया कि मेरी लड़की से बात की तो होती थी लेकिन अफेयर जैसा कुछ नहीं है मुझे ऐसा नहीं लगता था कि वह ऐसा कर सकती थी मृतक अजय पाल राजपूत के परिवार में कुल पांच लोग थे पत्नी मोनी राजपूत के अलावा दो लड़के जिसमें सिद्धार्थ बड़ा और अमन छोटा बेटा है इसके अलावा बेटी है जिसने पिता की हत्या कर दी। छिबरामऊ का डॉ प्रियंका वाजपेई ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है मृतक की बेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है जो की इंटर की छात्रा है उसने पिता की हत्या क्यों की इसकी जानकारी के लिए जांच पड़ताल जारी है

CLICK TO SHARE