पुलिस कर्मियो से नशा तस्करों द्वारा मार पिटाई का मामला सामने आया है

क्राइम

प्रतिनिधि संजय कालिया जालंधर (पंजाब)

जालंधर के थाना पतारा के पुलिस कर्मियो से नशा तस्करों द्वारा मार पिटाई का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार थाना के इंस्पेक्टर बलजीत सिंह हुन्दल को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव पतारा निवासी त्रिलोक लाल उर्फ़ हरमन संधू उर्फ़ सोनू के घर में बैठकर कुछ लोग नशा कर रहे हैं। साथ ही आस पास रह रहे युवकों व युवतियों को नशे के लिए उकसा रहे हैं। यह सूचना मिलने पर रेड करने गई पुलिस टीम ने जब उक्त घर का दरवाजा खटखटाया तो सोनू ने पुलिस कर्मियों पर जान लेने की नीयत से तेज धारदार हथियारो से हमला कर दिया गया।सोनू ने पुलिस कर्मचारी जसवीर सिंह व हेड कांस्टेबल ब्रजिंदर सिंह को गंभीर रूप से घायल कर दिया, साथ ही उसके साथ घर की छत पर खड़े होकर बाहर खड़े पुलिस वालों पर ऊपर से इंट पत्थर बरसाने लगे तथा बराबर वाले घर की छतों पर चढ़कर फरार होने मे कामयाब हो गये।एस.एच.ओ. बलजीत सिंह हुंदल ने बताया कि आरोपियों की पहचान त्रिलोक लाल उर्फ हरमन संधू सोनू पुत्र तरसेम लाल, गगनदीप सिंह पुत्र स्व. कुलवंत सिंह, हरमनजोत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, गुरजीत सिंह जीता पुत्र जीवन लाल, संदीप कुमार शीपा पुत्र मोहिंदर पाल सभी निवासी गांव पतारा थाना पतारा जिला जालंधर तथा परगट सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी 309 न्यू जोगिंदर नगर थाना रामा मंडी जालंधर के रूप में हुई है।आरोपियों के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा 307, 353, 186, 332, 148 व 149 के तहत एफ.आई.आर. में नंबर-22 थाना पतारा में दर्ज की गई है। इंस्पैक्टर बलजीत सिंह हुंदल ने कहा कि पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें रेड कर रही हैं। साथ ही घायल पुलिस कर्मियों को तुरंत अस्पताल दाखिल कराया है।

CLICK TO SHARE