प्रतिनिधि:अक्षय प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश
कानपुर में बुधवार को ग्रीन पार्क चौराहे के पास खड़ी कार में महिला का शव मिला मैकेनिक पार्क से गुजरा तो उसे बदबू आई उसने आसपास देखा तो उसे कोई जानवर या पक्षी मरा नहीं दिखाई दिया फिर वह कार के करीब गया तो अंदर उसे कोई लेता हुआ महसूस हुआ उसने अंदर झांक उसे महिला की लाश मिली पुलिस को जानकारी दी पुलिस घटना स्तर पर पहुंची फारेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल की उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हालांकि महिला की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके का है कई दिनों से खड़ी थी कर परमैन निवासी प्रेम प्रकाश सोनवानी की कार घर के पास ग्रीन पार्क स्टेडियम की बाउंड्री के किनारे खड़ी रहती है उनका घर गली में होने के कारण कार वहां खड़ी नहीं करते थे कर जहां पर खड़ी थी वहीं पर एक जनरेटर भी लगा है आज शाम को जनरेटर को सही करने के लिए राहुल नाम का एक मैकेनिक आया हुआ था वह जनरेटर को सही कर रहा था तभी उसे कर के अंदर से बदबू आई तो उसने झांक कर देखा तो उसके होश उड़ गए लोगों ने दी कार मलिक को सूचना राहुल ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी इसके बाद क्षेत्रीय लोगों ने प्रेम प्रकाश सोनवानी को फोन कर घटना के बारे में बताया प्रेम प्रकाश की कुछ दिन पहले ही हार्ट का ऑपरेशन हुआ था इसके चलते उन्होंने अपने बेटे यश सोनवानी को भेजा यस मौके पर पहुंचे तो उन्होंने महिला का पहचानने से इनकार कर दिया यश ने बताया कि कर का लॉक खराब था पिता की बीमारी के चलते इसे ठीक नहीं करा पाया था आखिर महिला कर के अंदर ऐसे कैसे पहुंची या पुलिस के लिए भी पहेली बना है क्या महिला को पता था कि ब्लॉक खराब है वहीं पुलिस महिला की शिनाख्त का प्रयास कर रही है शिनाख्त का कराया प्रयास घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ लग गई पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से शव कि शिनाख्त का प्रयास किया मगर कुछ पता नहीं चला पुलिस का मानना है कि महिला आसपास की ही रहने वाली होगी।